Sonam Bajwa के आलीशान घर की Inside Photos

एक्ट्रेस

सोनम बाजवा पंजाबी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। सोनम बाजवा का जन्म उत्तराखंड के नानकमत्ता, रुद्रपुर में हुआ था और ये वर्तमान में मुंबई में रहती हैं।

लिविंग एरिया

सोनम बाजवा के घर का लिविंग एरिया बेहद ही खूबसूरत है, बहुत ही सादगी के साथ डेकोरेट किए गए हैं। क्रीम कलर और डीम लाइट में पेंट हुए इस लिविंग एरिया की तस्वीर सोनम ने शेयर की है।

कॉरीडोर

सोनम बाजवा के घर में कॉरीडोर भी है जिसमें एक गमले में पेड़ लगाया हुआ है। बरसात में बारिश की बूंदों और सर्दियों में धूप का मजा लेने के लिए बेस्ट प्लेस है।

सुंदर है बेडरूम

सोनम के घर की तरह ही इनका बैडरूम भी बेहद सुंदर और आकर्षक है। सोनम का कमरा ऑल वाइट बेडरूम का बढ़िया उदाहरण है, जिसमें पेंट से लेकर पर्दे सभी कुछ वाइट कलर का है।

पेट लवर हैं सोनम

सोनम के पास एक डॉग भी है, जिसके साथ सोनम ने ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं।

खास है फर्नीचर

सोनम बाजवा के घर का फर्नीचर बहुत खूबसूरत है। उन्होंने सिंपल सोफा और कुर्सी से अपने घर को सजाया है।

जिमिंग एरिया

सोनम बाजवा के घर पर जिमिंग एरिया भी है, जहां सोमन फिटनेस रिलेटेड एक्टीविजिट करती हैं।

फैंस करते हैं पसंद

सोनम बाजवा को फैंस बहुत पसंद करते हैं। उनकी रिल्स इंस्टाग्राम पर खूब पसंद की जाती है।

लाइक और शेयर करें।

तो ये थी सोनम बाजवा के घर की फोटोज। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

more