Shehnaaz Gill के आलीशान घर की इनसाइड फोटोज

बिग बॉस 13

टीवी रिएलिटी सो बिग बॉस 13 से फेम पाने वाली पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बॉस में अपने चुलबले अंदाज से शहनाज गिल ना सिर्फ पूरे देश का दिल जीता बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी उनसे काफी इंप्रैस हुए थे।

पंजाब की रहने वाली है शहनाज गिल

शहनाज गिल का जन्म पंजाब के ब्यास शहर में 27 जनवरी 1993 में हुआ था। वो एक सिख फैमिली में ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उनका परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है। शहनाज का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम शहबाज बादेशा है।

एक्टिंग में करियर बनाना नहीं था आसान

ग्रैजुएशन के बाद से ही शहनाज ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने पर फोक्स करना शुरु कर दिया था। साल 2015 में गुरविंदर बरार की एक पंजाबी एलब्म शिव दी किताब से उनके सफर की शुरुआत हुई। वहीं बिग बॉस ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया है।

मुंबई फ्लैट की तस्वीरें

शहनाज गिल आए दिन अपने घर की तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। बता दें कि बिग बॉस के बाद से शहनाज गिल मुम्बई में ही रहती हैं। उनका खुद का मुम्बई में अपार्टमेंट है। बेहद आलिशान अपार्टमेंट में रहती हैं शहनाज।

4 बेडरूम के अपार्टमेंट में रहती हैं शहनाज

4 बेडरूम के इस अपार्टमेंट की तस्वीरें अक्सर अभिनेभी शेयर करते रहती हैं। इन तस्वीरों को हमने उनके इंस्ट्राग्राम से लिया है। अभिनेत्री रियल लाइफ में काफी सिपंल रहती हैं। वह ना तो ज्यादा मेकअप करती हैं और ना ही ज्यादा दिखावा। ऐसे में उनका घर भी काफी सिंपल हैं।

भाई के साथ रहती हैं शहनाज

वह मुम्बई अपने भाई के साथ रहती हैं। बिग बॉस हाउस में भी उनका भाई आया था। वहीं उनके परिवार के सदस्य भी उनके घर आते रहते हैं।

गाड़ियां का भी है शौख

इसके अलावा शहनाज के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है जिसमें रेंज रोवर एस5, होंडा सिटी, जैगुआर शामिल हैं।

शहनाज की नेटवर्थ

बात करें उनकी नेटवर्थ की तो रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 29 करोड़ रुपये है।

सिंपल लाइफ जीना करती हैं पसंद

शहनाज की घर की इन तस्वीरों को देखकर आप भी समझ गई होगी की वह कितना सिंपल रहना पसंद करती हैं।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां