Kriti Sanon के घर की Inside Photos

कृति सेनन

जुहू में स्थित कृति सेनन का घर बेहद ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है। चलिए आपको उनके घर की पोटोज दिखाते हैं।

लिविंग एरिया

घर का लिविंग एरिया बहुत शानदार है और यहां से मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। कृति ने अपना घर फेमस आर्किटेक्ट प्रियंका मेहरा से डिजाइन किया है।

घर का कलर भी है खास

जब घर को डेकोरेट करने की बात होती है तो उसमें कलर का एक खासा महत्व होता है। कलर आपके मूड को बूस्ट अप करते हैं। कृति सेनन ने अपने घर में ब्राइट कलर को अधिक प्राथमिकता दी है। कुशन से लेकर सोफा आदि में ब्राइट कलर का उन्होंने इस्तेमाल किया है।

घर में है स्विंग चेयर

कृति जब भी अपने जुहू वाले घर पर होती हैं तो अपना अधिकतर समय इस स्विंग चेयर पर ही बिताना पसंद करती हैं। स्विंग चेयर पर बैठकर अपनी पसंदीदा किताब को पढ़ना उन्हें काफी अच्छा लगता है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी स्विंग चेयर के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं।

बार एरिया

कृति ने अपने घर में ब्लू कलर को अधिक प्राथमिकता दी है। नेवी ब्लू से लेकर पेस्टल ब्लू तक कई शेड्स को उन्होंने अपने होम डेकोर का हिस्सा बनाया है। बार एरिया में भी काउंटरटॉप पर ब्लू शेड्स का इस्तेमाल किया गया है।

रिलैक्सिंग कॉर्नर

कृति सेननने अपने घर में एक कॉर्नर ऐसा भी डिजाइन करवाया है। इस कॉर्नर में पेस्टल शेड अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। अपने घर के इस कॉर्नर में कृति अपने परिवार व डॉग के साथ समय बिताना काफी पसंद करती हैं।

फैमिली पिक्चर्स से सजाई है दीवार

कृति ने अपने घर की दीवार को स्टेटमेंट लुक देने के लिए कई फैमिली पिक्चर्स का इस्तेमाल किया है। यह तस्वीरें उनके जीवन की यादों को ताजा बनाए रखती है। साथ ही, होम डेकोर में भी एक एक्स फैक्टर एड करती है

सोशल मीडिया पर शेयर की हैं फोटोज

कृति सेनन काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने खूबसूरत घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

शेयर जरूर करें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें

more