भारत का सबसे दिलफेंक राजा जिसने की थी 365 शादियां

कई राजाओं की अय्याशी और प्रेम की कहानी आपने सुनी होगी

लेकिन पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह की कहानी बिलकुल अलग है

9 साल की उम्र में भूपेंद्र सिंह गद्दी पर बैठे और 38 सालों तक पटियाला पर शासन किया

भूपेंद्र सिंह ने एक लीला-भवन बनवाया था, जहां बिना कपड़ों के ही लोगों को एंट्री मिलती थी

राजा अक्सर यहां पार्टियां दिया करते थे, जिसमें वो अपनी चहेतियों और प्रेमिकाओं को बुलाते थे

इतिहासकारों के मुताबिक, महाराजा भूपिंदर सिंह की 10 रानियों समेत कुल 365 रानियां थीं

रिपोर्टों के अनुसार इनके नाम से रोज लालटेन जलता, जो पहले बुझता उसी के साथ राजा रात गुजारते

शायद आपको पता न हो कि मशहूर पटियाला पैग भी महाराजा भूपिंदर सिंह की ही देन है

उनके पास 44 रॉल्स रॉयस कारें थीं, खुद एक प्लेन था और वो अथाह संपत्ति के मालिक थे

more