इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी।
टी 20 सीरीज से पहले हम यहां दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर कर रहे हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जहां दोनों टीमों के बीच टक्कर जबरदस्त रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इन 24 मैचों में से भारत ने 13 के तहत जीत दर्ज की है और वह मेहमान टीम पर भारी नजर आती है।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले इन 24 टी 20 मैचों में से 11 के तहत अब तक जीत दर्ज की है।
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार टक्कर टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में हुईथी।
सेमीफाइन मैच में तब भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी थी, वहीं फाइनल में पहुंचकर खिताब भी अपने नाम किया था।
आंकड़ों को देखकर यही कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर होगी।
भारत पांच टी 20 मैचों की सीरीज घरेलू धरती पर खेलने वाली है और इसका वह पूरा फायदा उठाएगी।