इलियाना डिक्रूज कुछ समय से प्रेग्नेंसी न्यूज की वजह से चर्चा में हैं। ऐसे में उनसे जुड़े कुछ पुराने किस्से भी सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ सालों पहले इलियाना डिक्रूज को साउथ इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था।
इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। 'किक', 'रुस्तम' और 'रेड' जैसी कई फिल्मों में इलियाना ने मुख्य किरदार निभाया था।
इलियाना को बैन करने के पीछे की वजह बताई गई थी कि उन्होंने तमिल के कुछ प्रोड्यूसर्स से फिल्म के लिए एडवांस पेमेंट लिया था, लेकिन शूटिंग पर नहीं पहुंचीं थीं।
साउथ इंडस्ट्री द्वारा बैन किए जाने कि खबर पर इलियाना की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था।
Indiatoday द्वारा प्रकाशित एक खबर में बताया है कि यह खबर मात्र एक अफवाह है। असल में इलियाना को बैन नहीं किया गया है।
Indiatoday की रिपोर्ट में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स में बताया कि रिपोर्ट बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, "इस अफवाह की शुरुआत कहां से हुई इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है।"
कुछ समय पहले ही इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं।
इलियाना की मां बनने की खबर सुन फैंस बहुत खुश हुए। हर कोई उन्हें बधाईयां दे रहा है।
तो ये थी इलियाना डिक्रूज से जुड़ी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।