महाराणा प्रताप की वीरता के किस्से आज भी लोगों में जोश भर देते हैं
वे अपने युद्ध कौशल, राजनीतिज्ञ और अपने धर्म व देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व बलिदान करने को तत्पर रहते थे
महाराणा प्रताप को भारत का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी भी कहा जाता है
इतिहासकारों के मुताबिक, महाराणा प्रताप का परिवार भी काफी बड़ा था
महाराणा प्रताप के 17 बेटे और 5 बेटियां थीं और अमर सिंह उनमें सबसे बड़े बेटे थे।
महाराणा प्रताप ने 11 शादियां की थी और उनकी पहली पत्नी का नाम अजबदे पंवार था
महारानी अजबदे महाराणा प्रताप की मुख्य पत्नी और मेवाड़ की महारानी थी
कहते हैं कि महाराणा प्रताप ने महारानी अजबदे से ही प्रेम किया था, लेकिन बाकी उनकी सभी शादियां राजनीतिक गठबंधन थीं
अजबदे हमेशा पति के साथ खड़ी रहीं उन्होंने एक सच्ची पत्नी और मित्र के रूप में सुख और दुख दोनों में साथ दिया