कैसें करें खातें में यूपीआई को चालू और बंद

ये रहा पूरा प्रोसेस 

SBI ग्राहक

SBI ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आसानी से अपने खाते में UPI इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं

आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं

इसके लिए आपको सबसे पहले http://www.onlinesbi.sbi/ पर जाना होगा

यहां क्लिक करें

अब आपको 'My Accounts and Profile' पर क्लिक करना है

यूपीआई को सलेक्ट करें

अब आपको 'Enable/Disable Accounts for UPI' को सेलेक्ट करना है

ऑप्शन चुनें

यहां आपको 'Account Number with Enable or Disable' के ऑप्शन को चुनना होगा

यूपीआई इनेबल

अगर आपको अपने एसबीआई खाते में यूपीआई इनेबल करना है तो इनेबल को चुन लें

डिसेबल को चुनें

अगर आपको डिसेबल करना है तो डिसेबल को चुन लें

सबमिट पर करें क्लिक

इनेबल या डिसेबल को चुनने के बाद आपको 'Submit' पर क्लिक करना है

BHIM SBI Pay डाउनलोड करें

ध्यान रहे, UPI सेवाओं के लिए आपको BHIM SBI Pay डाउनलोड करके रजिस्टर कराना होगा

Read More