डी-कंपनी का प्रमुख कौन है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर सबसे प्रमुख अपराधियों में शामिल है। उसका जन्म 26 दिसंबर 1995 को मुंबई में हुआ, वह डी-कंपनी का चीफ माना जाता है।
दाऊद इब्राहिम की मुंबई में संपत्ति कितनी है डोंगरी में दादागीरी करने वाले दाऊद इब्राहिम के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है। मुंबई समेत देश में उसकी जितनी भी संपत्ती है सीज हो चुकी हैं। उसकी हुंडई एक्सेंट सेडान नीलाम हो चुकी है I
इतना पैसा द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में दाऊद इब्राहिम ने वेश्यावृत्ति, जुआ और ड्रग्स के धंधे से अरबों रुपए कमाए और अपना साम्राज्य बना लिया।
दाऊद इब्राहिम के पास कितना पैसा है फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद इब्राहिम के पास कुल 670 करोड़ डॉलर यानी 43 हजार 550 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वह दुनिया के टॉप तीन सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में है।
सोने का धंधा करता था दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम एक जमाने में मुंबई में अवैध शराब से लेकर सोने की स्मगलिंग तक सभी काले धंधे करता था लेकिन 1993 बम धमाकों में आरोपी होने के बाद यहां से भाग गया और मोस्ट वांटेड बना है
दाऊद इब्राहिम अभी कहां रहता है भारत से भागने के बाद दाऊद इब्राहिम पहले दुबई और फिर पाकिस्तान से अपने धंधे को ऑपरेट करने लगा। समय के साथ उसने अपने धंधे भी बदले और खूब पैसे जुटाए
दाऊद इब्राहिम कहां लगाता है पैसे दाऊर इब्राहिम और उसके करीबियों की मुंबई के रियल इस्टेट सेक्टर में खासी दखल है। कुछ सालों से उसने रियल इस्टेट में खूब पैसे लगाए हैं। भारत, पाकिस्तान, खाड़ी देशों में प्रॉपर्टी है।
दाऊद ने रियल इस्टेट से अरबों कमाए हैं। देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में उसकी प्रॉपर्टी और एक होटल जायका है, जो सीज हो चुका है। उसे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट पसंद हैं
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के तीन बेहद आलीशान घर हैं। इनमें से एक 30वें डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में हाउस नंबर 37 और क्लिफ्टन रोड पर फेमस व्हाइट हाउस है।