राजस्थान में भाजपा की बंपर जीत के बाद दीया कुमारी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं
दीया कुमारी का जन्म जयपुर के शाही परिवार में हुआ। वे भाजपा विधायक और सांसद के अलावा एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दीया कुमारी के शाही परिवार की नेटवर्थ 23330 करोड़ रु है
ट्रस्टियों की सचिववे सिटी पैलेस को चलाने वाले महाराजा सवाई मान सिंह II म्यूजियम ट्रस्ट और जयगढ़ किले को चलाने वाले जयगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट दोनों के ट्रस्टियों की सचिव हैं
उनके फैमिली बिजनेस में राजमहल पैलेस सहित कई होटल, दुर्गा दीया एंटरप्राइजेज और पैलेस कैफे शामिल हैं
द पैलेस स्कूल के अनुसार वे देश के सबसे एक्सक्लूसिव क्लबों में से एक अशोक क्लब को भी मैनेज करती हैं
उनकी लीडरशिप में फैमिली कारोबारों को टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टरों में काफी मशहूर बना दिया है
एडीआर के अनुसार दीया कुमारी की कुल संपत्ति 19.19 करोड़ रु है, जिनमें बैंकों आदि में उनकी डिपॉजिट 2.90 करोड़ रु है
बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में उनके 15.52 करोड़ रु लगे हैं। उनके पास 75 लाख रु की ज्वैलरी है
सिटी पैलेस के हेड उनके बेटे पद्मनाभ सिंह सिटी पैलेस, जयपुर के हेड हैं, जो कि करीब 300 साल पुराना महल है। पद्मनाभ को राजा और दीया कुमारी को राजकुमारी का टाइटल मिला है