धरती का सबसे भारी जीव वर्तमान समय में हाथी धरती पर पाया जाने वाला सबसे भारी जीव है।
कितनी होगी हाथी की डाइट क्या आपने कभी सोचा है कि इतने भारी भरकम जीव की डाइट क्या होगी?
खाता होगा कितना खाना क्या आपने कभी सोचा है कि एक बार में हाथी कितना खाना खाता होगा।
बता दें कि एक दिन में हाथी को 150 किलोग्राम खाने की जरूरत पड़ती है।
शुद्ध शाकाहारी होते हैं हाथी आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतना भारी भरकम जीव होने के बाद भी हाथी शुद्ध शाकाहारी होता है।
यहां पर यह भी सोचने की बात है कि हाथी कितना पानी पीता है।
पीता है 14 लीटर पानी आपको जानकर हैरानी होगी कि एक घूंट में हाथी 14 लीटर तक पानी पी जाता है।
दिन भर में 50 से 60 लीटर वहीं दिनभर में हाथी 50 से 60 लीटर तक पानी पी जाता है।
बुझ सकती है सैकड़ों लोगों की प्यास हाथी एक बार में जितना पानी पी जाता है, उससे सैकड़ों लोगों की प्यास बुझ सकती है।