हर महीने कितना कमाते हैं रोहित शर्मा

कहां-कहां कर रखा है इनवेस्टमेंट?

रोहित शर्मा के पास कितना पैसा

ट्रेडिंग एंड इनवेस्‍टमेंट कंपनी स्‍टॉक ग्रो के आंकड़ों के अनुसार, रोहित शर्मा के पास करीब 214 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आता है।

रोहित शर्मा की सैलरी

रोहित एंडोर्समेंट से काफी कमाते हैं। आंकड़ों के अनुसार, हिटमैन हर महीने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा कमाते हैं। हर साल उन्हें BCCI और मुंबई इंडियंस से करोड़ों रुपए मिलते हैं।

BCCI रोहित को कितना पैसा देती है

रोहित शर्मा को BCCI ने A+ ग्रेड श्रेणी में रखा है। इसका मतलब इस टॉप ग्रेड खिलाड़ी को हर साल 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। हर वनडे मैच में 6 लाख रुपए और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।

टेस्ट मैच और IPL से कमाई

रोहित शर्मा को टेस्‍ट मैच खेलने के लिए प्रति मैच 15 लाख रुपए फीस मिलती है। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस उन्हें हर साल 16 करोड़ रुपए देती है। उनकी सालाना कमाई 30 करोड़ रुपए है।

रोहित शर्मा की विज्ञापन फीस

रोहित शर्मा के साथ 28 ब्रांड जुड़े हैं। इनमें जियो सिनेमा, मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस, गोइबिबो, सिएट टायर, ह्यूबोल्‍ट, ऊषा, ओप्‍पो, हाईलैंडर हैं। हर विज्ञापन पर 5 करोड़ रुपए लेते हैं।

कहां-कहां है रोहित शर्मा की प्रॉपर्टी

मुंबई में करीब 30 करोड़ का 4BHK अपार्टमेंट, 6,000 वर्गफुट में बना अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली एरिया में आहुजा टॉवर्स का 29वां फ्लोर है। हैदराबाद में उनका 5 करोड़ रुपए का एक मैंशन है।

रोहित शर्मा का इनवेस्टमेंट

रोबोटिक ऑटोमेशन सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी रैपिडोबॉटिक्‍स और हेल्‍थकेयर कंपनी वीरूट्स वेलनेस सॉल्‍यूशंस में 88.6 करोड़ का निवेश, 3 शेयरों में 7.6 करोड़ रु. का निवेश।

रोहित शर्मा के पास कितनी महंगी कार

रोहित शर्मा के पास कई लग्जरी कार है लेकिन सबसे महंगी लैम्बोर्गिनी उरूज है, जिसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपए है। 1.73 करोड़ की BMW M5 फॉर्मूला वन एडिशन भी उनके पास है।