अगर नहीं जानते तो आइये जानते है
आरबीआई की नई रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में 500 रु के 91110 नकली नोट मिले
500 रु के नकली नोट की पहचान करने के कई तरीके हैं
इनमें से एक है भाषाएं। आप भाषाओं के जरिए असली-नकली नोट की पहचान कर सकते हैं
आपको पता होना चाहिए कि 500 के नोट पर कितनी और कौन-कौन सी भाषाएं होती हैं
बाकी नोटों की तरह 500 के नोट पर कुल 17 भाषाओं में इसकी वैल्यू यानी 500 रुपये लिखा होता है
इनमें हिंदी-इंग्लिश के अलावा 15 अनुसूचित भाषाएं शामिल हैं
हिंदी-इंग्लिश के अलावा आपको नोट पर असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और कश्मीरी भाषा दिखेगी
साथ ही कोंकणी, मलयालम, मराठी, नेपाली और उड़िया भाषा में 500 रु लिखा होता है
वहीं नोट पर पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी 500 रुपये लिखा होता है