कैसे हुई थी Shah Jahan की बेगम Mumtaz की मौत?

शाहजहां

शाहजहां मुगल साम्राज्य में 5वें बादशाह थे। उनके शासन काल को गोल्डन पीरियड कहा जाता है। मुमताज महल उनकी 13वीं बेगम थीं, जिनकी याद में उन्होंने ताजमहल बनवाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई थी -

कैसे हुई मुमताज की मौत

कहा जाता है कि मुमताज महल की मौत बेहद ही खौफनाक और खतरनाक तरीके से हुई थी।

बादशाह के साथ गईं मुमताज

शाहजहां सैनिक अभियान के लिए मुमताज को अपने साथ आगरा से 787 कि.मी. दूर लेकर गए थे, जिसका असर उनके गर्भ पर पड़ा।

मुमताज बनने वाली थीं मां

इतिहासकारों का मानना है कि जब मुमताज को आगरा से दूर ले जाया जा रहा था, तब उनका 8वां महीना चल रहा था।

बुरहानपुर में हुई दिक्कत

ऐसा कहा जाता है कि मुमताज को अचानक ही बुरहानपुर में दिक्कत होनी शुरू हो गई, जिसके बाद वे मौत के द्वार तक पहुंच गई।

मुमताज का वचन

मुमताज ने मौत से पहले शाहजहां से एक वचन लिया था कि उनके लिए ऐसा मकबरा बनाया जाए, जो बेहद ही अलग हो।

मुमताज की हुई मौत

वचन लेने के तुरंत बाद ही मुमताज महल की मौत हो गई, जिसके बाद शाहजहां बिल्कुल टूट से गए।

इस तारीख को हुई मौत

शाहजहां की बेगम मुमताज महल की मौत 17 जून 1631 को 14वें बच्चे को जन्म देते समय हुई थी।

लाइक और शेयर करें

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर मुमताज महल की मौत कैसे हुई, तो यहां जान सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें

more