Hina Khan है इतने करोड़ों की मालकिन

एक्ट्रेस

बॉलीवुड हो या टीवी,वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस किसी से कम नहीं है। वहीं क्या आप जानती हैं कि टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान कुल कितनी सम्पति की मालकिन हैं?

कैसे की शुरुआत?

हिना खान ने बहुत कम उम्र में ही एक टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सेलेक्ट हो गई थी।

कैसे मिला फेम?

हिना खान को सबसे ज्यादा फेम टीवी सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' से मिला है। वहीं यह सीरियल कई सालों तक टीवी का टॉप शो भी रहा है।

टॉप पेड टीवी एक्ट्रेस

हिना का टीवी सीरियल कई सालों तक टॉप पर रहा था। इसी बीच उनकी फेन फोलोइंग भी बढ़ती चली गई और वह टीवी की टॉप पेड एक्ट्रेस बन गई।

बॉलीवुड डेब्यू

हिना खान बॉलीवुड मूवी में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि साल 2020 में मूवी हैक्ड में काम किया था, जिसे इनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

लक्ज़री घर

हिना का घर मुंबई के पोश एरिया वर्ली में स्थित है। बता दें कि काफी उपरी मंजिल पर है और इस अपार्टमेंट में कई सारे बेडरूम्स भी हैं।

कार कलेक्शन

हिना के पास एक से बढ़कर एक लक्ज़री कार हैं। बता दें कि इसमें Audi A4, Renault Triber, Audi Q7, Honda City, Innova Crysta शामिल है।

कुल संपत्ति

वहीं खबरों की माने तो हिना खान कुल 50 से 60 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

शेयर जरूर करें

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें।

more