आप यदि स्टॉक मार्केट, म्यूचअल फंड में निवेश करते हैं तो Groww का नाम तो सुना ही होगा।
लेकिन क्या आप Groww का मालिक या फाउंडर कौन है इसके बारे में जानते हैं। 31 मार्च, 2023 तक Groww की वैल्यू ₹590 करोड़ थी।
ग्रो एक भारतीय स्टॉक ब्रोकरेज और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसके CEO और को-फाउंडर ललित केशरे हैं।
केशरे व्यवसाय के कई पहलुओं के लिए जिम्मेदार हैं, जिसमें प्रोडक्ट और यूजर्स एक्सपीरियंस शामिल हैं।
ग्रो शुरू करने से पहले, उन्होंने फ्लिपकार्ट में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजमेंट के रूप में काम किया था।
उन्होंने फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस और फ्लिपकार्ट क्विक को लॉन्च करने में मदद की थी
उन्होंने ऑनलाइन लर्निंग कंपनी एडुफ्लिक्स की भी स्थापना की और इट्टियम सिस्टम्स में शुरुआती टीम के सदस्य थे। केशरे आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं।
ग्रो के अन्य को-फाउंडर में हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह शामिल हैं।
ऐसे ही स्टोरी देखने के लिए पढ़ते रहें samacharnama.com