हरियाली तीज पर हर महिला साज-श्रृंगार से पूर्ण खूबसूरत व सबसे हसीन दिखना चाहती है। अगर आप भी इस दिन सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं, तो आइए देखें एक्ट्रेसेस के कुछ रेड साड़ी लुक्स, जिन्हें आप भी इस दिन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
रेड कलर सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन नेकलेस, ईयररिंग्स, हाथों में चूड़ा, बालों में जूड़ा लगाईं दीपिका पादुकोण यहां बेहद खूब लग रही हैं। तीज पर ऐसा श्रृंगार आप भी ट्राई करें
रेड गोल्डन मिक्स प्रिटेंड सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन झुमके पहनी विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ तीज पर आप बालों में गजरा और गले में हार पहन सकती हैं।
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा यहां रेड बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए सोनम ने गोल्डन टैम्पल स्टाइल ज्वेलरी कैरी किया है, जिसमें वो कमाल लग रही हैं।
रेड सिल्क साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहनीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। बालों में गजरा और माथे पर बिंदी इस लुक की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
रेड साड़ी के साथ फुल स्लीव्स शिमर ब्लाउज पहनी एक्ट्रेस मौनी रॉय यहां बेहद स्टनिंग लग रही हैं। तीज फेस्टिवल पर आप ऐसी साड़ी के साथ स्टोन-पर्ल मिक्स ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
रेड सिल्वर एम्ब्रोयडरी साड़ी में श्रिया सरन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तीज-त्योहार पर ऐसी साड़ी के साथ स्टोन ज्वेलरी कमाल लगते हैं।
अगर आप तीज पर अपने स्टाइल में तड़का लगाना चाहती हैं, तो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तरह साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ पतले नेकपीस और खुले बाल खूब जंचते हैं।
हरयाली तीज पर आप भी एक्ट्रेसेस के इन रेड साड़ी लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें