क्रिकेट वर्ल्ड कप में एयलाइंस मालामाल वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला गया। इस दौरान दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी और एयरलाइंस इंडस्ट्री मालामाल हो गईं, उनकी जमकर कमाई हुई
फ्लाइट से सफर करना का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप से पहले फ्लाइट टिकट्स के दाम बढ़ गए। सभी शहरों से अहमदाबाद का किराया महंगा हो गया। शनिवार को देश में रिकॉर्डतोड़ 4.6 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की
मुंबई एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड यात्री शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक दिन में सबसे ज्यादा पैसेंजर पहुंचे। मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 1.61 लाख से ज्यादा यात्री फ्लाइट से सफर कर पहुंचे, जो रिकॉर्ड है।
अहमदाबाद से फ्लाइट महंगी वर्ल्ड कप फाइनल खत्म होने के बाद अब वापस आने वालों को महंगी फ्लाइट टिकट लेनी पड़ रही है। अहमदाबाद से अलग-अलग शहरों का फ्लाइट टिकट आसामान छूने लगा है।
अहमदाबाद से दिल्ली-मुंबई का किराया वर्ल्ड कप खत्म होने के अगले दिन यानी 20 नवंबर के लिए अहमदाबाद से दिल्ली का टिकट 24-40 हजार और अहमदाबाद से मुंबई का एयर टिकट 25-36 हजार रुपए में मिल रहा है।
अहमदाबाद से कोलकाता-बेंगलुरु का किराया अहमदाबाद से कोलकाता का एयर टिकट 38-49 हजार रुपए में मिल रहा है। वहीं, बेंगलुरु का एयर फेयर 31-51 हजार और हैदराबाद का 30-43 हजार रुपए हो गया है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था वर्ल्ड कप फाइनल देखने आने वालों के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए। दोपहर में वायुसेना के एयर शो के लिए 45 मिनट तक एयरस्पेस बंद रहा। इस दौरान कोई विमान नहीं उड़ा
अहमदाबाद में बढ़ी फ्लाइट्स की संख्या वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी एयरलाइन्स ने अहमदाबाद के लिए अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी। एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की सुविधा दी गई। बिजनेस जेट एयरक्राफ्ट भी उतारे गए।