सप्ताह में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा को समर्पित होता हैं इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं।
गुरुवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें पीले वस्त्र धारण करें इसके बाद मंदिर जाकर भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करें और तुलसी पात्र डालकर पीली मिठाईयों का भोग लगाएं।
सनातन धर्म में भगवान विष्णु को जगत का पालनहार माना गया हैं और इनकी पूजा के लिए गुरुवार को सबसे उत्तम दिन माना जाता हैं ऐसे में इस दिन व्रत पूजन करने से साधक को सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती हैं।
गुरुवार के दिन पूजा पाठ के अलावा अगर कुछ उपायों को भी किया जाए तो लाभ मिलता है और जीवन की कई परेशानियों का निवारण भी हो जाता हैं तो आज हम आपको गुरुवार के उपाय बता रहे हैं।
अगर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या है या फिर पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते हैं तो ऐसे में गुरुवार के दिन उपवास रखते हुए भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा जरूर करें।
कामना पूर्ति की इच्छा रखने वाले गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र जरूर धारण करें अगर पीले रंग के वस्त्र नहीं हैं तो आप पीले रंग का एक रुमाल भी अपने पास रख सकते हैं।
धन की कमी से जूझ रहे लोग हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा जरूर करें। ऐसा करने से धन संकट व कर्ज से मुक्ति मिलती हैं।
जिन जातकों के विवाह में कोई बाधा आ रही है या फिर किसी अन्य कारण से देरी हो रही हैं तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन पीले वस्त्र, हल्दी, चने की दाल और गुड़ का दान जरूर करें।
दरिद्रता से मुक्ति पाने के लिए गुरुवार के दिन किसी भी तरह का कर्ज ना लें और ना ही किसी को दे। ऐसा करने से कुंडली में राहु-केतु बलवान होते हैं जो घर और जीवन में दरिद्रता का कारण बनते हैं।