कोरियन ग्लो पाने के आसान टिप्स

जाने कोरियन लोगों के ब्यूटी सीक्रेट

ब्यूटी सीक्रेट

हर कोई खूबसूरत दिखने की चाहत रखता है, लेकिन सही केयर ना कर पाने के चलते ये संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आप कोरियन लोगों के ब्यूटी सीक्रेट को फॉलो कर सकते हैं।

चावल का फेस मास्क

कोरियन महिलाएं चावल के आटे का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती हैं। कहा जाता है कि उनकी ग्लोइंग और क्लियर स्किन का राज यही है।

फेस मिस्ट लगाएं

चावल को उबाल के बचने वाले पानी से कोरियन महिलाएं फेस मिस्ट बनाती हैं। इसे सोने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है।

ग्रीन टी

कोरियन लोग अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं। ये काफी कारगर उपाय है।

डबल क्लेंजिंग

चेहरे को सिर्फ एक बार धोने के बजाय कोरियन स्किन केयर में उसे 2 बार धोया जाता है। इससे दबे ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स या अन्य अशुद्धियां साफ हो जाती हैं।

10 सैकंड रूल

इस रूल का मतलब है कि जैसे ही आप बाथरूम से नहाकर निकलें या फिर चेहरा धोकर आएं तो 10 सैकंड के भीतर ही टोनर लगा लें।

रगड़ें नहीं करें डैब

कोरियाई लोग अपने स्किन केयर में जिन लिक्विड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं उन्हें चेहरे पर रगड़ने के बजाय डैब करके यानी हल्के से थपकी देकर लगाते हैं।

करें स्क्रब

हफ्ते में एक बार स्क्रब का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। चावल के आटे में दही मिलाएं और चेहरे पर उंगलियों से लेकर 2 से 3 मिनट तक मलने के बाद धो लें।

लाइक और शेयर करें।

आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके कोरियन ग्लो पा सकते हैं।  

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां