चना दाल कबाब की आसान रेसिपी

सवाद के साथ मिलेगी सेहत भी

मूल सामग्री

1/2 टी स्पून पैपर पाउडर नमक स्वादानुसार,1 उबला आलू,1/2 कप भिगी चना दाल

बनाने के लिए

 भिगी चना दाल से पेस्ट तैयार कर एक बाउल में निकाल लें.

बनाने के लिए

इसमें उबले मैश किए आलू डालें.

बनाने के लिए

अब हरी मिर्च, नमक, पैपर पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, नींबू का रस डालकर मिला लें.

बनाने के लिए

हाथ से अच्छे से मिलाएं और कबाब का शेप दें.
 

बनाने के लिए

फिर गर्म पैन में शैलो फ्राई करें.

बनाने के लिए

एक तरफ पकने के बाद दूसरी तरफ पलट कर पकाएं.

बनाने के लिए

एक प्लेट में निकालें और चटनी के साथ सर्व करें.

लाइक और शेयर करें

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां