चावल की मदद से इस तरह करें केराटिन ट्रीटमेंट

केराटिन ट्रीटमेंट

केराटिन ट्रीटमेंट के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप चावल की मदद से ही घर बैठे यह ट्रीटमेंट कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इस ट्रीटमेंट को करने का तरीका।

केराटिन ट्रीटमेंट किसे कहते हैं?

हमारे बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं, जब बालों में यह प्रोटीन कम हो जाता है तब इस ट्रीटमेंट के जरिए इसे रिस्टोर किया जाता है।

केराटिन के लिए इंग्रीडियंट्स

दो चम्मच चावल,दो चम्मच अलसी के बीज,एक चम्मच एलोवेरा जेल,पानी

क्या करें?

1 गिलास पानी में चावल को कम से कम दस मिनट तक पका लें। ब दूसरे गैस में पानी को अलसी के बीज में डालकर उबाल लें। चावल और अलसी के बीज को मिक्सी में पीसें। आखिर में एलोवेरा जेल मिलाएं और लीजिए तैयार है केराटिन क्रीम।

कैसे करें इस्तेमाल?

बालों को वॉश कर लें, फिर ब्रश की मदद से यह क्रीम लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को दोबारा धो लें। लीजिए हो गया केराटिन ट्रीटमेंट।

इस ट्रीटमेंट के फायदे

इस केराटिन क्रीम में एलोवेरा जेल मिलाया गया है, अगर आपके बाल ड्राई हैं तो इससे बालों का रूखापन कम हो जाएगा।

रूसी होगी कम

ड्रैंडफ की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी यह ट्रीटमेंट फायदेमंद होगा। इसके उपयोग से रूसी कम हो जाएगी।

बाल नहीं उलझेंगे

अगर आपके बाल उलझते हैं तो इस केराटिन ट्रीटमेंट से आपको फायदा होगा। आपके बाल सिल्की हो जाएंगे।

शेयर और कमेंट करें।

आप भी इस तरीके से केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें।

more