17-03-2023

दुनिया के वो देश जहां नहीं है कोई भी ट्रैन

जाने दुनिया के इस देशों के बारे में

सुलभ साधन

कई देशों में ट्रेन यातायात का सुलभ और आसान साधन होता है।

भारत

भारत जैसे देशों में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं।

सस्ता किराया

लंबी कनेक्टिविटी और सस्ते किराए की वजह से ट्रेन को कई देशों में सबसे ज्यादा प्रेफर किया जाता है।

ट्रेन की सुविधा

मगर क्या आप जानते हैं कि हैं कई ऐसे देश हैं जहां अभी तक ट्रेन की सुविधा तक नहीं पहुंची।

भारत का पड़ोसी

इन देशों में हमारा एक पड़ोसी देश भी शामिल है, जहां ट्रेन की सेवा नहीं है।

भूटान

जी हां, भारत के पड़ोसी देश भूटान में ट्रेन सेवा अभी तक बहाल नहीं हुई है।

कुवैत

तेल के भंडार वाले देश कुवैत में भी ट्रेन की सेवा बहाल नहीं हो पाई है।

पूर्वी तिमोर

पूर्वी तिमोर में संचार नेटवर्क काफी खराब है, यहां भी ट्रेन सेवा नहीं पहुंची है।

साइप्रस

साइप्रस में कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है, लेकिन पहले यहां रेल सेवा मौजूद थी।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां