Chhath 2023 आज खरना में रखें इन बातों का ध्यान, जानें क्या करें क्या नहीं

छठ 2023

हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन छठ पूजा बेहद ही खास मानी जाती है जो कि सूर्यदेव और छठी मैया को समर्पित होती है।

तिथि

पंचांग के अनुसार छठ का त्योहार हर साल दिवाली के छठे दिन यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से आरंभ हो जाता है इस बार छठ 17 नवंबर से शुरु होकर 20 नवंबर को समाप्त होगा।

महत्व

चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व बेहद ही खास माना जाता है इस दौरान महिलाएं 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती है, माना जाता है कि इस व्रत को करने से सुख समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है।

खरना

आज यानी 18 नवंबर दिन शनिवार को छठ का दूसरा दिन है जिसे खरना के नाम से जाना जाता है इसी शुभ दिन पर महिलाएं प्रसाद ग्रहण करके अपने 36 घंटों का व्रत शुरु करती है।

नियम

छठ के दूसरे दिन यानी खरना को लेकर कई नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी माना जाता है तो ऐसे में आज हम आपको इन्हीं नियमों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

सात्विक भोजन

छठ के दूसरे दिन यानी खरना पर सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद सात्विक भोजन ग्रहण करके व्रत का प्रसाद तैयार करें। इस दिन चावल, गुड़ और दूध की खीर जरूर बनाएं।

भोग लगाएं

खरना के दिन छठी मैया को केले के पत्तो पर प्रसाद रखकर भोग लगाना चाहिए इसके बाद दीपक जलाकर देवी पूजा करें और खुद भी प्रसाद ग्रहण कर अपने व्रत का आरंभ करें।

ध्यान रखने वाली बात

मान्यताओं के अनुसार व्रत का प्रसाद ग्रहण करते वक्त अगर व्रती के कान में कोई आवाज़ चली जाती है तो वह प्रसाद छोड़ देती है ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें।

न करें प्रसाद का अपमान

खरना के प्रसाद का अपमान नहीं करना चाहिए इसे अन्य लोगों को बांट दे या फिर आस पास किसी गाय को खिला देना चाहिए मगर इधर उधर फेंकने की गलती नहीं करनी चाहिए।

more