भूकंप में ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें तबाही का मंजर

ताइवान में भूकंप से तबाही का मंजर

चीन के पड़ोसी देश ताइवान में 3 अप्रैल को भीषण भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके जापान और फिलीपींस तक महसूस किए गए।

जमीन से 34 किलोमीटर अंदर था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र पूर्वी ताइवान का हुलिएन शहर में जमीन से 34 किलोमीटर अंदर था। भारतीय समय के मुताबिक, भूकंप सुबह 5:30 बजे आया।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं आलीशान इमारतें

इस भूकंप के चलते ताइवान में कई जगह जमीन धंस गई। इसके साथ ही राजधानी ताइपे स्थित कई बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं।

ताइवान में पिछले 25 साल का सबसे खतरनाक भूकंप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान में अब तक 100 से ज्यादा आफ्टरशॉक आ चुके हैं। इसे ताइवान में 25 साल में आने वाला सबसे खतरनाक भूकंप बताया जा रहा है।

इससे पहले 1999 में आया था 7.6 तीव्रता का भूंकप

इससे पहले ताइवान में 1999 में 7.6 तीव्रता का भूंकप आया था। उस वक्त 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि लाखों लोग घायल हुए थे।

ताइवान की एक टनल में फंसे 77 लोग

भूकंप के बाद ताइवान की एक टनल में 77 लोगों के फंसे होने की खबर है। इस टनल का रास्ता बंद हो गया है। फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ताइवान के 90 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल

इसके अलावा भूकंप के चलते ताइवान के 90 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। वहीं, देश के कई बड़े पावर प्लांट को भी नुकसान पहुंचा है।

भूकंप में ताइपे और हुलिएन की 26 इमारतें जमींदोज

भूकंप में सबसे ज्यादा नुकसान राजधानी ताइपे और हुलिएन शहर में हुआ। यहां 26 इमारतें जमींदोज हो गईं।