17-03-2023

Mutual Funds में SIP से निवेश के फायदे

कम रिस्क में कमाएं ज्यादा पैसे

मात्र 500 रुपये से शुरू करें निवेश

इसके द्वारा आप बेहद कम पैसे से अपने निवेश की जर्नी शुरू कर सकते हैं।

अनुशासित तरीके से निवेश

SIP से किया जाने वाला निवेश काफी ज्यादा अनुशासित होता है। ऐसे में आप सही तरीके से एक व्यवस्थित निवेश कर सकते हैं।

Compounding का लाभ

इसमें आपको Compounding का लाभ भी मिलता है। यानि आपके रिटर्न को फिर से निवेशित किया जाता है जिस पर आप अतिरिक्त रिटर्न प्राप्त करते हैं।

अपने सुविधानुसार समय का चयन

इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार निवेश के समय का चयन कर सकते हैं। आप साप्ताहिक, मासिक या हर 6 महीने पर अपना निवेश कर सकते हैं

निवेश

SIP से निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें

लाइक और शेयर करें

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां