90 और 00 के दशक ने जो क्रांति देखी है वो तो शायद ही किसी और दौर में देखी गई हो। इस दौरान हमारे आस-पास की चीजों में बहुत बदलाव हुआ। आज हम उन्हीं गुजरे जमाने की चीजों की बात करते हैं।
कैसेट टेप
अगर आप 90 के दशक की हैं तो कैसेट टेप की उलझी हुई रील को सुलझाने की कोशिश तो की होगी। वॉकमैन और टू इन वन की जान थी ये रील।
कोला पेप्सी
ये 90 के दशक तक बच्चों की पसंदीदा चीज़ होती थी, लेकिन अब इसे ढूंढना बहुत ही मुश्किल है। हालांकि, इसके नाम के परे इसका कोला या पेप्सी से कोई लेना देना नहीं था।
कैमरा रोल
डिजिटल कैमरा और उसके बाद फोन कैमरा के जमाने में ये कैमरा रोल और फिल्म डेवलप करवाने की कला कहीं खो गई है।
सीडी रोम
2000 के दशक में सीडी बर्न करना बहुत ही बड़ा काम माना जाता था और लगभग हर लैपटॉप में ये होता था। अब तो हम इसे भूल ही गए हैं।
आईपॉड
आईफोन और अन्य स्मार्टफोन्स के आने से पहले आईपॉड्स का चलन था। हालांकि, अब भी ये दिखते हैं, लेकिन वो क्रेज नहीं रहा।
टीवी गेमिंग कंसोल
नहीं-नहीं मैं एडवांस एक्सबॉक्स या प्लेस्टेशन के कंसोल की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन वो पुराने टीवी कंसोल जिन्हें पुराने ओनिडा टीवी जैसे टीवी से कनेक्ट किया जाता था और एक या दो गेम्स वाली कैसेट इस्तेमाल की जाती थी।
कॉमिक बुक्स
अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और कार्टून्स के जमाने में भला कॉमिक बुक्स को कौन याद रखेगा। ये किसी दौर में 90's किड्स की पसंदीदा हुआ करती थी।
वॉकमैन
अब इसे तो गुजरे जमाने की याद ही कहेंगे। 90 के दशक में अगर ये किसी के पास होता था तो उसे बहुत अमीर माना जाता था।
लाइक और शेयर करें
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर करें, ऐसी और स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें Samacharnama.com