राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, दोनों की रॉयल वेडिंग के चर्चे जोरों पर हैं।
इस बीच राघव-परिणीति के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी काफी लाइमलाइट में हैं।
राघव और परिणीति एक दूसरे के परिवार वालों के काफी क्लोज हैं और आपस में खास बॉन्ड शेयर भी करते हैं। यहां देखें उनके सास-ससुर की भी फोटोज।
राघव के पैरेंट्स यानी परिणीति के सास-ससुर का नाम अल्का चड्ढा और सुनील चड्ढा हैं। राघव के पापा बिजनेसमैन हैं तो वहीं उनकी मां होममेकर हैं।
अपनी सास के साथ परिणीति काफी कूल बॉन्ड शेयर करती हैं। राघव की बहन गौरी चड्ढा एक सीए हैं।
परिणीति के पैरेंट्स पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा है। पापा बिजनेसमैन हैं तो उनकी एनआरआई मम्मी होममेकर हैं।
परिणीति के भाइयों शिवांग और सहज चोपड़ा के साथ भी राघव की अच्छी बॉन्डिंग है।
परिणीति और राघव एक दूसरे के परिवार वालों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और खूब फोटोज भी शेयर करते हैं।
फैंस को भी राघव-परिणीति की जोड़ी बेहद पसंद है और दोनों को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार भी है।