ये है Raghav Chadha और Parineeti Chopra के ससुराल वाले

राघव-परिणीति

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, दोनों की रॉयल वेडिंग के चर्चे जोरों पर हैं।

लाइमलाइट

इस बीच राघव-परिणीति के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी काफी लाइमलाइट में हैं।

परिवार वाले

राघव और परिणीति एक दूसरे के परिवार वालों के काफी क्लोज हैं और आपस में खास बॉन्ड शेयर भी करते हैं। यहां देखें उनके सास-ससुर की भी फोटोज।

राघव के पैरेंट्स

राघव के पैरेंट्स यानी परिणीति के सास-ससुर का नाम अल्का चड्ढा और सुनील चड्ढा हैं। राघव के पापा बिजनेसमैन हैं तो वहीं उनकी मां होममेकर हैं।

सासू मां के साथ

अपनी सास के साथ परिणीति काफी कूल बॉन्ड शेयर करती हैं। राघव की बहन गौरी चड्ढा एक सीए हैं।

परिणीति के पैरेंट्स

परिणीति के पैरेंट्स पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा है। पापा बिजनेसमैन हैं तो उनकी एनआरआई मम्मी होममेकर हैं।

ब्रो कोड

परिणीति के भाइयों शिवांग और सहज चोपड़ा के साथ भी राघव की अच्छी बॉन्डिंग है।

खुशी के पल

परिणीति और राघव एक दूसरे के परिवार वालों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और खूब फोटोज भी शेयर करते हैं।

लवली जोड़ी

फैंस को भी राघव-परिणीति की जोड़ी बेहद पसंद है और दोनों को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार भी है।

Read more