Samachar Nama
×

दुनिया भर में प्राइवेसी के लिये जाने जाते हैं भारत के यह बीच,शादीशुदा कपल्स और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लिये बेस्ट ऑप्शन 

;

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,जो बीच लवर हैं, उन्हें किसी रेतीले और खूबसूरत बीच पर तौलिया बिछाकर, रेत के महल बनाना और खूबसूरत समुद्र में डुबकी लगाकर अपने फेवरेट ड्रिंक पीना काफी पसंद होता है। छुट्टियां बिताने के लिए बीच पर मस्ती करने से बेस्ट कुछ भी नहीं है। वैसे तो गोवा के बीच का कोई जवाब नहीं है, लेकिन आपको बता दें, गोवा के अलावा भारत में ऐसे कई खूबसूरत बीच भी हैं, जहां हर साल भारत के लोग ही नहीं, बल्कि विदेशों से टूरिस्ट भी छुट्टियां मनाने आते हैं। जहां भारत के एक ओर हिमालय और तीन ओर समुद्र से घिरा हुआ है। ऐसे में हमारे देश में बीच की कोई कमी नहीं है। नेशनल बीच डे पर आज हम आपको भारत के उन बीच के बारे में बताने जा रहे है, जो दुनियाभर के बीच को खूबसूरती के मामले में टक्कर दे रहे हैं।

'

गोल्डन बीच, पुरी, ओडिशा
पुरी बीच के नाम से भी जाना जाने वाला गोल्डन बीच एशिया का पहला ब्लू फ्लैग सर्टिफाइड बीच है। यह बीच उन लोगों की पहली पसंद है, जो एक शांत बीच पर छुट्टी मनाना चाहते हैं। आपको बता दें, ये गोल्डन बीच प्लास्टिक-फ्री है और दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां जब सनराइज होता है, तो ऐसा लगता है बीच पर किसी ने सोने की परत बिछा दी हो। बता दें, इसे गोल्डन बीच के नाम से जाना जाता है।

'

रुशिकोंडा बीच, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश का रुशिकोंडा बीच दुनियाभर में साफ सुनहरी रेत, साफ नीले पानी और चारों ओर हरे- भरे नेचर के लिए फेमस है। बता दें, यहां घूमने आने वाला हर टूरिस्ट इस बीच की खूबसूरती का कायल है। इसी के साथ बता दें, एडवेंचर के शौकीन लोग यहां वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेने आते हैं। रुशिकोंडा बीच का शांत वातावरण के कारण कपल यहां आना खूब पसंद करते हैं।

'

कासरगोड बीच, कर्नाटक
कासरकोड बीच कर्नाटक के सबसे अच्छे और सुंदर बीच में से एक है। यहां आपको लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन गंदगी का नामोनिशान नहीं मिलेगा। साफ- सुधरा बीच होने के कारण इसे इको बीच के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ बता दें, यहां पर आपको पीने की पानी की सुविधा, साफ टॉयलेट और चेंजिंग रूम मिलेगा। इस बीच पर आप खूब मस्ती करके इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

'
शिवराजपुर बीच, द्वारका, गुजरात
शिवराजपुर बीच गुजरात के सबसे फेमस बीच है। इस बीच का पानी हल्का नीला और बेहद साफ है। यहां सनसेट और सनराइज का नजारा अद्भुत होता है। बता दें, शिवराजपुर बीच द्वारका से ओखा के रास्ते में लगभग 10 किमी दूरी पर है। अगर आप द्वारका आए हैं, तो इस बीच पर घूमना बिल्कुल न भूलें। यहां आप भगवान श्रीकृष्ण की मौजूदगी भी महसूस कर सकेंगे।

;
कप्पड़ बीच, केरल
कोझिकोड जिले में स्थित, कप्पड़ बीच केरल के सबसे शानदार बीच में से एक है। आसपास मौजूद नारियल के पेड़ इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लगता देते हैं। बता दें, यहां टूरिस्ट की भीड़ ज्यादा नहीं होती है, ऐसे में अगर आप कपल हैं, तो यहां आपको प्राइवेसी मिलेगी। लड़कियां यहां पर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकती है। बता दें, बीच को मैनेज करने वाले मैनेजमेंट की हर कोई तारीफ करता है।

Share this story

Tags