राजस्थान की ऐसी जगह जहाँ सबसे ज्यादा ली जाती हैं सेल्फी ,वीडियो में जाने यहाँ घूमने का सही समय

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,जयपुर का जलमहल इन दिनों पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बना हुआ हैं. यहां पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं यह जयपुर का एकमात्र महल है जो पानी के अंदर बना हुआ है. सालों से अपनी सौंदर्यता की चमक बिखेर रहा है कुछ दिनों पहले यहां भारतीय वायुसेना के 9 हॉक विमानों द्वारा हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाए गये थे. जिसे देखने को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ यहां जुट गयी थीं. उसके बाद यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है और शाम के समय तो यहां का नजारा अलग ही होता हैं.
यहां पर्यटक राजस्थानी कल्चर का लेते हैं आंनद
जलमहल की अद्भुत सुंदरता लोगों को मोहित कर लेती हैं. उदयपुर की तरह जल के बीच मे बने हुए इस महल से ऐसा लगता है की हम उदयपुर मैं हैं यहां राजस्थानी वेशभूषा पहनकर फ़ोटो खिंचवाते हैं. साथ ही जल महल के किनारे ऊंट की सवारी भी खूब फेमस है. यहां शाम के समय नाइट मार्केट, खाने पीने की मिनी चौपाटी लोगों को खूब लूभाती है. यहां पर्यटकों के लिए हैंडीक्राफ्ट, लाइफ स्लाइट और फैशन की दुकानें मौजूद हैं जहां से लोग अपने पंसद का सामना खरीदते हैं. रात के समय में यहां कल्चर नाइट, जादू का खेल, राजस्थानी डांस, कठपुतली डांस, राजस्थानी लोक-गीत, ढोल-नगाड़े के साथ राजस्थानी फोक डांस में कालबेलिया डांस, भवाई डांस, चरी डांस, कच्ची घोड़ी होते जो और लोगों को खूब पसंद कर रहे हैं.
टॉप सेल्फी पांइट बन गया है जलमहल
जलमहल की सुंदरता तो लोग अपने फोन कैमरे में कैद करतें हैं और जमकर सेल्फी लेते हैं साथ ही यहां वैडिंग फोटोशूट भी लोग खूब करवाते हैं. जलमहल के साथ अपने जीवन के सुंदर पलों को कैमरों में कैद करने पहुंचते हैं. साथ ही यहां बहोत लोग जलमहल के तालाब में स्थित मछलियों को दाना डालने भी आते हैं. यहां मछलियों को दाना डालने का कल्चर भी खूब फेमस है. मछलियों के साथ इसमें बतखों भी काफी संख्या में देखेंने को मिल जाएगी. कहां जाता हैं महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में अपने बतख शूटिंग भ्रमण के दौरान जल महल का निर्माण शिकार लॉज के रूप में बनवाया था. बाद में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने 18 वीं शताब्दी में महल का नवीनीकरण किया.