Surajkund Mela 2025 आखिर फरवरी में किस दिन से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला,जाने टिकट से टाइमिंग तक सबकुछ

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,भारत के सबसे बड़े क्राफ्ट मेलों में से एक सूरजकुंड मेले का आयोजन जल्द ही होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी यह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस मेले से जुड़ी फुल डिटेल्स-
किस दिन से शुरू होगा मेला?
सूरजकुंड मेला 7 फरवरी 2025 से शुरू होने वाला है और ये 23 फरवरी 2025 को खत्म हो जाएगा।
क्या है मेले की टाइमिंग?
सूरजकुंड मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक रखी गई है। अगर आप सुबह समय से मेले में पहुंच जाते हैं तो पूरे मेले को आसानी से घूम पाएंगे।
क्या हैं टिकट के दाम?
सूरजकुंड मेले की एंट्री टिकट की कीमत आम दिनों में 120 और वीकेंड पर 180 रुपये होगी। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं। ऑनलाइन टिकट आप दिल्ली मेट्रो की ऐप से ले सकते हैं और ऑफलाइन टिकट मेले के एंट्री गेट पर बने टिकट काउंटर पर मिल जाएगी।
क्या है मेले की थीम?
सूरजकुंड मेले की थीम ओडिशा और मध्य प्रदेश पर रखी गई है। इस थीम के जरिए दोनों देशों की अनूठी परंपराएं, जीवंत संस्कृति और हैंडीक्राफ्ट देखने को मिलेगी।
किस दिन जाएं मेला?
ये मेला दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर लगता है इसलिए यहां पर खूब संख्या में लोग पहुंचते हैं। वीकेंड पर थोड़ी भीड़ ज्यादा होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप वीकडे पर ही यहां जाएं।
कैसे पहुंचे सूरजकुंड मेला?
सूरजकुंड मेले में बस, मेट्रो, टैक्सी या फिर अपने पर्सनल व्हीकल से पहुंच सकते हैं। मेले के सबसे नजदीक बदरपुर मेट्रो स्टेशन है।