Samachar Nama
×

अगर हिमाचल की बर्फवारी में ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं तो इन डेस्टिनेशन का बनायें प्लान 

'

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,हिमाचल में शिमला, कुल्लू और मनाली, ये ऐसी पॉपुलर डेस्टिनेशन हैं जहां बर्फबारी के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. हिमाचल की कई जगहों पर बर्फबारी हो गई है और वादियां बेहद हसीन लग रही हैं. लोगों ने यहां का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी वजह से रास्ते में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. भारी जाम की वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है. आप भी अगर हिमाचल में बर्फबारी देखने जाने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि आपको रास्ते में कितना जाम मिल सकता है और इस वजह से कितना परेशान होना सकता है.लोग वीकेंड पर दो से तीन दिन की ट्रिप प्लान करते हैं, लेकिन अगर आप जाम में फंस गए तो रास्ते में ही दोगुना टाइम लग जाएगा और इससे आपकी ट्रिप खराब हो सकती है. बर्फबारी की वजह से कुछ जगहों का रास्ता भी फिसलन भरा हो सकता है. यहां पर जाना आपके लिए जोखिम भरा साबित न हो, इसके लिए जान लें कि किन बातों का ध्यान रखें.

मनाली में लगा लंबा जाम, इस जगह का बनाएं प्लान
मनाली जाने के लिए भी लंबा जाम लगा हुआ है और ट्रैफिक जाम में फंसना किसी मुसीबत से कम नहीं है. ऐसे में आप ट्रैफिक में कितना वक्त लग जाए कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल आप अगर यहां के जाम से बचना चाहते हैं तो चैल हिल स्टेशन जा सकते हैं. यह जगह शिमला से करीब 45 किलोमीटर दूर है और काफी सुंदर हिल स्टेशन है. आप यहां पर भी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. दिल्ली से यहां पहुंचने में करीब 7 से 8 घंटे लग सकते हैं.

हिमाचल की इन जगहों पर जाने से बचें
कुल्ली, शिमला से लेकर कांगड़ा, सिरमौरस सोलन और लाहौल-स्पिति में भी बर्फबारी हुई है और पहाड़ बर्फ की चादरों से ढक गए हैं, लेकिन हर जगह ट्रैफिक जाम की वजह से दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है. अलावा आपको कुछ जगहों पर फिसलन की वजह से परेशानी हो सकती है. मनाली में लाहौल स्पीति जाने से बचें, क्योंकि रोहतांग के रास्ते खराब हैं.

गुलाब हिल स्टेशन है कमाल
आप हिमाचल के मनाली, शिमला और कसौली की बजाय आप हिमाचल के एक ऐसे हिल स्टेशन की तरफ रुख कर सकते हैं. जैसा इस जगह का नाम है, वैसी ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी है. यहां बर्फबारी का लुत्फ भी उठाया जा सकता है. ये जगह मनाली से 20 किलोमीटर की दूरी पर है.
 

Share this story

Tags