'तुम धोखेबाज हो', मंगेतर से रोते हुए बोला, फिर लटकी मिली युवक की लाश, काॅल रिकाॅर्डिंग से खुला ये राज

थुरा कस्बे के राई कस्बे में एक अस्पताल में काम करने वाले युवक ने अपनी मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रामपुर जिले के थाना स्वार के मसवासी निवासी विशाल दिवाकर (20) सादाबाद रोड स्थित जीडीएम अस्पताल में काम करता था और अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में रहता था। अस्पताल मालिक हरीश कुमार की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल बलपूर्वक मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के बाद विशाल के शव को फांसी से नीचे उतारा गया। पुलिस ने विशाल के मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग सुनी।
इसमें पता चला कि विशाल की शादी खुशबू नाम की लड़की से तय हुई थी, फोन पर बातचीत के दौरान वह रोते हुए खुशबू से कह रहा था कि तुम धोखेबाज हो, अपने फोन से मेरे सारे फोटो डिलीट कर दो। इसके बाद खुशबू ने कई कॉल किए लेकिन विशाल ने फोन नहीं उठाया। सूचना मिलते ही विशाल के पिता शिवदयाल और चाचा महाराज सिंह राय पहुंच गए। पिता शिवदयाल ने बताया कि विशाल ने अगस्त 2024 में अस्पताल में ज्वाइन किया था। शिवदयाल ने बताया कि अस्पताल पर उसका 18 लाख रुपए बकाया है। पुलिस ने जांच की तो आरोप सही नहीं पाए गए। मृतक का सामान परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में विशाल अकेले अपने कमरे में जाता हुआ दिखाई दिया।