Samachar Nama
×

AGRA  से पाक खुफिया एजेंसी के ल‍िए जासूसी, तीन सैन्‍यकर्मी दिल्‍ली क्राइम ब्रांच की हिरासत में

AGARA  से पाक खुफिया एजेंसी के ल‍िए जासूसी, तीन सैन्‍यकर्मी दिल्‍ली क्राइम ब्रांच की हिरासत में

 उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!!  13 जुलाई को द‍िल्‍ली पुल‍िस के व‍िशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच प्रवीर रंजन के न‍िर्देशन में आगरा कैंट में परमजीत सिंह को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । यह गिरफ्तारी पोखरण में सेना को रसद, दूध व सब्जियां आपूर्ति करने वाले ठेकेदार हबीबुर्रहमान रहमान से पूछताछ के बाद की गई । जिसके बाद मोहसिन नाम के एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया । बता दें कि, मोहस‍िन तीन बार पाकिस्तान जा चुका है , मोहसिन पेशे से कबाड़ी का काम करता हैं ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, हबीबुर्रहमान से तीन वर्षों से जुड़कर आइएसआइ के लिए जासूसी करने का काम कर रहा था और पाकिस्तान से हवाला के जरिए जो पैसा आता था उसको वो परमजीत सिंह की बहन के बैंक खाते में जमा करवा देता था । 

बता दें कि, दस्तावेज के एवल में हबीबुर्रहमान परमजीत को हर महीने एक लाख रुपये देता था । यह पैसा परमजीत अपनी बहन के खाते में जमा होता था । बताया जा रहा है कि, पुलिस टीम ने यह कार्रवाई रव‍िवार की देर रात की है । फिलहाल टीम के साथ-साथ सेना की खुफ‍िया एजेंसी भी इनसे पूछताछ कर रही है । ऐसे संकेत म‍िल रहे है कि, इन तीनों से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम हर‍ियाणा जा सकती हैं । दिल्ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, प‍िछले पांच महीने मेे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में 13 आरोप‍ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । 

बता दें कि, दिल्ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच टीम रव‍िवार को सुबह आगरा कैंट में पहूुंची और उच्चाधिकारीयों को व‍िश्‍वास में लेकर इन तीन सैन्‍य कर्म‍ियों को ह‍िरासत में ल‍िया । 

Share this story

Tags