Samachar Nama
×

AGRA  टिकैत भी देंगे भाजपा को वोट, मायावती ने अंबेडकर के मिशन को हाथीतले कुचला है

After Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Shefali Verma also did away with The Hundred, due to which the Indian opener left
उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!!नशा मुक्त समाज अभियान के तहत आगरा आये भाजपा के केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और किसान अंडों पर बोलते हुए कहा की राकेश टिकैत खुद भी भाजपा को ही वोट देंगे। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,जो नेता अन्य दल में जा रहे हैं, उनका जनाधार भी हमारे साथ है। मायावती का साठ प्रतिशत दलित वोट भाजपा को मिलेगा। चाहे एक सीट ही सही भाजपा चुनाव में पिछली बार से ज्यादा बढ़त हासिल करेगी। इस दौरान लोकभावन में पकडे गए संदिग्धों के पास से उनके लेटर पेड मिलने पर उन्होंने जांच की बात कही है।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा की राकेश टिकैत खुद कह चुके हैं उनका विरोध भाजपा से नहीं बिल से है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,आप देखिएगा चुनाव में वो अपना वोट भी भाजपा को ही देंगे। किसान भाजपा की नीतियों और उसकी योजनाओं से मिली सुविधाओं को जान गया है और किसान हमारे साथ है वो भाजपा को ही वोट देगा।

बयानबाजी के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा का चुनाव निशान बुलडोजर होने की बात कही और फिर भाजपा की तरफ से सपा का चुनाव निशान एमएलजी (लाइव मशीन गन) जिससे मुख्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या करवाई थी रखने की बात कही गयी। इस बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बेकार की बात है। चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग तय करता है जो वो कर चुका है। सपा ने चार बार मे कोई जनता के हित का काम नहीं किया। अफसोस है कि मुद्दा न होने के चलते वो बे सर पैर की बात कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उनके खुद के सपोर्टर अब बीजेपी के साथ हैं। 400 सीटों की बात कहने पर उनके पार्टी के लोग ही हंसी उड़ा रहे हैं और कहते हैं कि बची तीन सीटें किसे देंगे व्व भी खुद ही ले लें। अपने मन से कहने से कुछ नहीं होता है।

Share this story

Tags