राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! गहलोत सरकार में बने नए जिलों को फिलहाल खत्म नहीं किया जाएगा। अभी जिलों की सीमाएं फ्रीज ही रहेंगी। जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने नए तहसील-उपखंडों को छूट दी, जिलों को लेकर मंजूरी नहीं दी। जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने जुलाई में पेश बजट और एप्रोप्रिएशन बिल के दौरान घोषित नए उपखंड, तहसील, उप-तहसील और नए राजस्व गांवों को नोटिफाई करने की मंजूरी दे दी है। बजट में घोषित इन प्रशासनिक यूनिटों के गठन पर जनगणना की रोक नहीं रहेगी।।
पिता के रिटायरमेंट के बाद कनिष्क कटारिया कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात
भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी सांवरमल वर्मा भरतपुर संभागीय आयुक्त के पद से रिटायर हो गए। उनके रिटायरमेंट से ज्यादा चर्चा उनके रिटायरमेंट पर जारी हुए एडिशनल चार्ज के आदेश की हो रही है। आईएएस सांवरमल वर्मा के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह एडिशनल चार्ज देने के आदेश पर उनके बेटे आईएएस कनिष्क कटारिया के साइन हैं।
3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही जीणमाता मेले में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
शारदीय नवरात्रि के मौके पर 3 अक्टूबर से सीकर में जीणमाता मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले को लेकर आज जीणमाता में कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम दिव्या, दांतारामगढ़ डीवाईएसपी जाकिर अख्तर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सीकर के जीणमाता मंदिर में दर्शन भी किए
टोंक में स्क्रब टाइफस और लेपटॉस पायरोसिस पॉजिटिव आए ग्रामीण
टोंक जिले में मालपुरा तहसील क्षेत्र के 7 हजार की आबादी वाले नगर गांव में मौसमी बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस गांव में बुखार से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लगातार हो रही मौत के बाद प्रशासन ने सर्वे करवाया। जिसमे सामने आया कि पिछले 2 महीने में गांव में हुई 23 मौतों में से 16 मौतें नेचुरल डेथ और एक्सीडेंटल हैं।
पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने कहा - मजाक का पात्र बनी भाजपा सरकार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर देवेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।
दुर्गानर्सरी चौराहा टीआरआई की तरफ से सड़क होगी चौड़ी
उदयपुर शहर के आयड़ पुलिया से अशोक नगर मैन रोड पर स्थित दुर्गानर्सरी चौराहा पर अब टीआरआई कैंपस के पास की तरफ से सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए जनजाति विभाग ने 10 फीट जमीन देने की स्वीकृति दे दी गई है। इसके बाद भूमि पूजन कर दिया गया। इससे पहले सामने सुखाड़िया समाधि वाली जमीन से सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई।
अजमेर में पार्षद के बेटे को शांतिभंग में पुलिस ने पकड़ा, 4 घंटे में जमानत
अजमेर के अभियंता नगर इलाके में 2 दिन पहले हुई मारपीट के मामले में पार्षद के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। शांतिभंग के आरोप में ये कार्रवाई की गई। पीड़ित जमीन मालिक दिनेश खंडेलवाल से मारपीट के मामले में पार्षद वीरेंद्र वालिया के बेटे पुनीत वालिया को डीआईजी के दखल के बाद मंगलवार शाम क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ADA बेचेगा 100 प्लॉट, आवेदन प्रोसेस जारी
अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) 4 से 10 अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान 100 प्लाट की ई-नीलामी करेगा। त्योहारी सीजन में लोगों को ADA की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक तथा आवासीय मय व्यावसायिक प्लाट खरीदने का मौका मिलेगा। इसके लिए अमानत राशि जमा कराने का प्रोसेस 23 सितंबर से जारी है।
मनीष सैनी की आत्मा की शांति और संविदा कर्मिको के शोषण के विरोध में होगा आयोजन
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से बुधवार को संविदा कर्मी मनीष सैनी की आत्मा की शांति और संविदा कर्मिकों के शोषण के विरोध में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा और उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
17 पिकअप व जीप का चालान काट, मोबाइल मिजेस्ट्रेट ने की कार्रवाई
जोधपुर के चाेखा क्षेत्र में रिंग रोड पर 17 गाड़ियों का चालान काटा गया। बिना परमिट चल रही 17 पिकअप व जीप की चेकिंग के बाद मोबाइल मजिस्ट्रेट ने चालान काट गाड़ियों को सीज किया।