Samachar Nama
×

MOTIHARI  आदापुर में 233 मतदान केंद्र व 10 चलंत बूथ बनाए

GANGANAGAR

बिहार न्यूज़ डेस्क !!! एसडीओ सुश्री आरती ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की तथा प्रखण्ड के कुछ मतदान केन्द्रों का जायजा भी लिया। इस प्रखण्ड के कुल 17 पंचायतों में 227 वार्ड सदस्य व वार्ड पंचों के साथ 17-17 मुखिया व सरपंच तथा दो जिला पार्षदों के चुनाव प्रस्तावित है। इसके लिए 233 मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमें 10 चलंत बूथ शामिल है।चुनाव शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में हो इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है।साथ ही वोटरों की सहूलियत व सुरक्षा भी सर्वोपरि है।इसके साथ मतदान दलों व मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर प्रकाश, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था होने चाहिए।आपकी जानकारी के लिए बता दे की, प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ आरती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत हुई। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। चुनाव को लेकर हुई इस महती बैठक में एसडीओ ने कई आवश्यक निर्देश भी दी और बीडीओ सुनील कुमार को चुनावी व्यवस्था को सुदृढ करने के सुझाव भी दिए गए।

सभी पदाधिकारियों को अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां रहने वाले न्यूनतम फैसिलिटी की व्यवस्था करके अगले बैठक में विभाग को अद्यतन करें। ताकि मतदाताओं को पंचायती राज विभाग व निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित हर सुविधा मिल सके। मुखिया व पंचायत समिति पद हेतु नामांकन ई किसान भवन में तो बाकी के पदों के लिए नामांकन प्रखंड कार्यालय में कराया जाएगा। नामांकन को लेकर की जाने जाने वाली तैयारियों की भी समीक्षा की गई। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को ढाका ई किसान भवन में सेक्टर पदाधिकारियों की एक बैठक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आबिद हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्पष्ट किया गया कि पूरे प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रखंड को 23 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। यानी प्रत्येक पंचायत को सेक्टर बनाया गया है।

Share this story