Samachar Nama
×

Madhya Pradesh के भाजपा विधायकों ने नौकरशाहों पर उठाए सवाल

Madhya Pradesh के भाजपा विधायकों ने नौकरशाहों पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश न्यूज डेस्क !!!मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने दमोह उप-चुनाव और फिर हुए चार उप-चुनावों से सामने उभरी तस्वीर से सबक लिया है। यही कारण है कि आगामी वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए जमीनी फीडबैक जुटाना शुरु कर दिया है। इसी सिलसिले में हो रही विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में राज्य की नौकरशाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही सरकारी मशीनरी के कामकाज से पार्टी और सरकार की छवि भी बेहतर न बनने की बात कही जा रही है ।

राज्य में भाजपा ने देा दिवसीय भाजपा विधायकों की फीडबैक बैठक बुलाई। इसमें पार्टी बड़े पदाधिकारी राष्टीय सह संगठन महामंत्री षिवप्रकाष, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाम विधायकों व मंत्रियों से संवाद कर रहे है। संभागवार तो वहीं एक-एक विधायक व मंत्री से संवाद का क्रम जारी है।

भाजपा को सत्ता में वापसी किए डेढ साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, मगर विधायकों और मंत्रियों की नौकरशाह के बीच सामन्जस्य नहीं बन पा रहा है। नौकरशाहों के रवैए को लेकर विधायक व मंत्रियों में नाराजगी भ्ीा है। भाजपा सूत्रों की मानें तो कई विधायकों और मंत्रियों ने सीधे तौर पर नौकरशाहों से महत्व न मिलने की पीड़ा से संगठन प्रमुखों और मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया और शिकायतें भी की।

विधायकों ने यहां तक कह दिया कि कई अधिकारी तो उनसे संवाद और उनके क्षेत्र के काम पर बात तक करने को तैयार नहीं होते। इसके साथ ही विधायकों ने तो यहां तक चेताया कि अगर नौकरशाहों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया तो सबसे पहले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में पार्टी केा नुकसान हो सकता हैं। इसके साथ ही वर्ष 2023 के चुनाव पर भी असर पड़े तो अचरज नहीं हेाना चाहिए।

राज्य में कई मामले ऐसे सामने आए है जब विधायकों को बड़े अफसरों के दफ्तर के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। ताजा मामला तो छतरपुर का है जहां कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से मुलाकात के लिए भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को कई घंटों तक कलेक्टर के आवास के बाहर जमीन पर बैठना पड़ा था। उसके बात कहीं जाकर कलेक्टर बाहर आकर विधायक से मिले थे।

इस बैठक में जहां केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति की जमीनी हकीकत जानी जा रही है तो वहीं सरकार और मंत्रियों के परफॉर्मेंस का भी आंकलन किया जा रहा हैं। सियासी तौर पर भाजपा की यह बैठक आगामी समय में होने वाले संभावित कई फैसलों की तरफ भी इशारा कर रही है।

विधायकों और मंत्रियों की यह बैठक दो दिन की है तो वहीं शुक्रवार को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक होने वाली है। इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित हेागा, साथ ही आगामी कार्ययोजना को भी अंतिम रुप दिया जाएगा।

--आईएएनएस

भोपाल न्यूज डेस्क !!! 

एसएनपी/आरजेएस

Share this story