Samachar Nama
×

KOTA  जेईई मेन का रिजल्ट लेट होने से एडवांस्ड का शेड्यूल बदला, अब रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर से

Angry cow attacked firefighter, see what happened next in the video

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की रजिस्ट्रेशन प्राेसेस 11 की बजाए 13 सितंबर शुरू हाेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 19 सितंबर शाम 5 बजे तक है। फीस जमा की अंतिम तिथि 20 सितंबर शाम 5 बजे तक है। अब जेईई मेन का रिजल्ट 11 और 12 सितंबर के बीच आने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि 2 सितंबर को जेईई-मेन परीक्षा के दौरान अनियमितताओं की शिकायत पर सीबीआई ने देश के विभिन्न हिस्सों में परीक्षा केंद्रों पर छापे मारे थे। इसके बाद कई परीक्षा-केंद्रों तथा परीक्षार्थियों की जांच जारी है। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एनटीए की ओर से जेईई मेन के रिजल्ट में देरी हाेने के कारण जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इन जांच के कारण जेईई-मेन का परीक्षा रिजल्ट पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जारी नहीं हो सका।नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को हाेगी।

परीक्षा के शुरू में ही टेस्ट बुकलेट कोड तथा आंसर शीट कोड जांच लें। इन दोनों कोड्स का समान होना अनिवार्य है।  आंसर शीट में ओएमआर की ओरिजिनल कॉपी तथा ऑफिस कॉपी एक साथ हाेगी। बताया जा रहा है कि, इन्हें अलग करने की कोशिश नहीं करें। परीक्षा के बाद ओएमआर की ओरिजिनल-कॉपी तथा ऑफिस-कॉपी इनविजीलेटर को सौंप दें। एनटीए के सिटी काेऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीपसिंह गाैड़ ने बताया कि एडमिट कार्ड पर सेंटर लाेकेटर को स्कैन कर स्टूडेंट्स सेंटर तलाश सकते हैं।  स्टूडेंट्स दाेबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर फोटो लगा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलाेड करने में समस्या आ रही है ताे स्टूडेंट्स फाेन 011-40759000 और ई-मेल आईडी neet@nta.ac.in. पर सूचना देकर सहायता ले सकते हैं।

Share this story