PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक…अचानक काफिले में घुसी महिला, देखें वायरल वीडियो

झारखंड न्यूज डेस्क !! पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. रांची में प्रधानमंत्री की कार के सामने आ गयी एक महिला. पीएम के काफिले के सामने अचानक महिला के आ जाने से काफिला रोकना पड़ा. यह गलती तब सामने आई जब पीएम मोदी बिरसा मुंडा जयंती में शामिल होकर लौट रहे थे. हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए महिला को काफिले के सामने से हटा दिया.
रेडियम रोड की घटना
PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! राँची में प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ पहुँची महिला, अचानक रोकना पड़ा काफिला. pic.twitter.com/Rcj2QVm4mn
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 15, 2023
PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! राँची में प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ पहुँची महिला, अचानक रोकना पड़ा काफिला. pic.twitter.com/Rcj2QVm4mn
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 15, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को रांची स्थित राजभवन से बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क जा रहे थे. रेडियम रोड के पास पीएम के काफिले के सामने अचानक एक महिला आ गई. महिला के सामने आने पर ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. काफिला रुकते ही सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत महिला को वहां से हटा दिया. महिला को सामने से हटाने के कुछ देर बाद ही पीएम का काफिला आगे बढ़ गया. हालाँकि, इसे सुरक्षा चूक माना गया।
पीएम मंगलवार रात रांची पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के बाद मंगलवार रात रांची पहुंचे. पीएम मोदी ने रांची में रोड शो किया. बुधवार को वह बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय गये. यहां के बाद वह बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी खूंटी जिले के उलिहातु स्थित बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंचे और बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड से ही कई परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने यहां से पीएम किसान सम्मान की 15वीं किस्त भी जारी की. बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के लाखों आदिवासियों को करीब 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. यहां से पीएम ने खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी शुभारंभ किया. उन्होंने धनबाद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम और आईआईएम रांची के नवनिर्मित भवनों का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद शिक्षा मंत्रालय की तीन परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.