Samachar Nama
×

Devghar डिप्रेशन ने दिनभर में 36 एमएम बारिश कराई पारा लुढ़का, आज दोपहर तक झमाझम संभव

fdchjjn
 झारखण्ड न्यूज़ डेस्क बंगाल की खाड़ी में बने लाे प्रेशर के डिप्रेशन में बदलने का साफ असर धनबाद में भी दिखा। दिनभर में करीब 36 एमएम की बारिश से धनबाद भींगता रहा। इधर, अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। आसमान में उमड़ते बादलों ने रह-रह कर खूब बारिश कराई। 

वहीं बुधवार काे आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं रहेगी। माैसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 24 घंटे में डिप्रेशन कमजाेर पड़ सकता हैआ मॉनसून पर नजर रखने वाले एसपी यादव ने बताया कि मंगलवार काे दिन के 1 बजे के बाद बारिश में कमी देखने काे मिलेगी। 

मेनलाइन में खराबी आ जाने की वजह से 5 घंटे बिजली गुल रही। इधर, पथराकुल्ही, पुराना बाजार, दामाेदरपुर, मेमकाे सहित अन्य जगहाें पर तार टूटकर गिर जाने से संबंधित इलाकाें में लाेगाें काे बिजली संकट का सामना करना पड़ा। मेनलाइन में खराबी, कई जगह टूटे तार, गुल रही बिजली में पाॅलिटेक्निक सबस्टेशन तक आने वाली  वहीं कई जगहाें पर डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मराें में फ्यूज काॅल, जंफर में खराबी आईं।

Share this story