Samachar Nama
×

JAIPUR  डाक सहायक ने 48 हजार रुपए की जगह 48 सौ रुपए किए जमा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

KK

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! आरोपी फिलहाल उदयपुर के शास्त्री सर्कल स्थित डाकघर में सेवारत है। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, मिली जानकारी के अनुसार गबन के मामले में मंगलवार को गोगुंदा थाना पुलिस ने डाक सहायक देवाराम मेघवाल को शास्त्री सर्कल स्थित पोस्ट आफिस से गिरफ्तार कर लिया। गोगुंदा थाना पुलिस ने एक ग्रामीण के जमा कराए 48 हजार रुपए की जगह महज 48 सौ रुपए जमा करने पर गबन का मामला दर्ज करते हुए एक डाक सहायक को गिरफ्तार किया है। गोगुंदा के उप डाकघर में सेवा के दौरान एक खाताधारक के जमा कराए 48 हजार रुपए की जगह चार हजार आठ सौ रुपए ही जमा किए।

शिकायत उसने विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर जांच में पता चला कि आरोपी डाक सहायक ने खाताधारक की रकम निजी उपयोग में ले ली तथा उसके खाते में महज चार हजार आठ सौ रुपए ही जमा कराए थे। इस तरह उसने 43 हजार दो सौ रुपए का गबन किया।जमा पर्ची में पूरी रकम यानी 48 हजार ही लिखी थी।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,इसका पता चला तो खाताधारक जीवन सिंह चौहान डाक सहायक देवाराम मेघवाल से मिला तो वह लगातार उसे टरकाता रहा। इस पर उदयपुर मंडल प्रवर अधीक्षक ने डाक सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने संबंधी पत्र गोगुंदा थानाधिकारी को दिए थे।

Share this story