Samachar Nama
×

NALANDA तेज प्रताप के हस्ताक्षर से पटना के थाने में पहुंची लिखित शिकायत, अपने ही स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Angry cow attacked firefighter, see what happened next in the video

बिहार न्यूज़ डेस्क !!! वृंदावन में हैं, फिर भी उनके नाम की लिखी हुई एक कंप्लेन पटना के थाने में पहुंची है। तेजप्रताप ने अपने ही एक स्टाफ के ऊपर फ्रॉड का गंभीर आरोप लगाया है। मामला पटना के एसके पुरी थाने का है। तेजप्रताप यादव की तरफ से थाने में एक रिटेन कंप्लेन की गई है। मंगलवार की शाम पुलिस को दी गई इस कंप्लेन में तेजप्रताप ने फ्रॉड करने वाले अपने स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि,पटना में इसका एक शो रूम भी उन्होंने खोल रखा है। कम्पनी में मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभाल रहा था। तेज प्रताप ने अपने रिटेन कंप्लेन में आरोप लगाया कि कलेक्शन के 71 हजार रुपए कम्पनी के अकाउंट में आने चाहिए थे। खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इस वक्त बिहार में नहीं हैं।

आशीष ने बगैर मेरी अनुमति के कम्पनी के उन रुपयों को अपने अकाउंट में मंगवा लिया। रिटेन कंप्लेन में आशीष का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।इस पूरे मामले पर एसके पुरी के थानेदार सतीश कुमार सिंह से बात की गई। उन्होंने तेजप्रताप का नाम तो नहीं लिया। लेकिन, इतना बताया कि राधा कृष्ण अगरबत्ती के मालिक ने कंप्लेन की है। इस मामले की जांच हुई। स्टाफ ने कहा कि वो रुपए जल्द ही उनके अकाउंट में चले जाएंगे। इंटरनेट सही से नहीं चलने की वजह से यह समस्या हो गई।

Share this story