Samachar Nama
×

BUXSAR  फर्जी तरीके से वृद्धावस्था पेंशन ले रहे 9 हजार 316 लोग, आधार में उम्र 60 से कम

GANGANAGAR

बिहार न्यूज़ डेस्क !!! विभागीय जांच में इसका खुलासा हुआ है। बड़े पैमाने पर गलत उम्र दर्शा कर फर्जी तरीके से करीब 9 हजार 316 लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,बताया जा रहा है किइसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 65 व इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन में करीब 9 हजार 251 लोग शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा आधार कार्ड आधारित जीवन प्रमाणपत्र से मिलान करने पर यह मामला पकड़ में आया है। बक्सर के सभी ग्यारह प्रखण्ड में इस तरह के मामले सामने आए हैं। सैकड़ों लाभुक गंभीर जांच के दायरे में हैं। विभागीय निर्देश के अनुसार फर्जी आईडी बनाकर पेंशन लेने वालों से अबतक ली गयी पेंशन की राशि तो वसूल की ही जाएगी।

उनपर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, विभाग अब ऐसे लोगों से पेंशन राशि की वसूली करेगा।जिले की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में गड़बड़ी सामने आई है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक दयानिधान पांडेय ने संबंधित जिला के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशकों को पत्र लिखकर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी है। पत्र मेें कहा गया है कि पेंशनधारियों की सूची में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 65 एवं इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना में 9 हजार 251 पेंशनधारियों की आयु 60 वर्ष से कम पाई गई है। ऐसे पेंशनरों के आयु संबंधी जांच बायोमेट्रिक या भौतिक सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर ही भुगतान के लिए लॉक किया जाएगा। फर्जी लाभुकों से पेंशन राशि की वसूली होगी।

Share this story