Samachar Nama
×

CHAPRA  उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, मोबाइल की तरह बिजली मीटर भी रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे उपभोक्ता

GANGANAGAR

बिहार न्यूज़ डेस्क !!! विभागीय कर्मचारियों के द्वारा शहर में सर्वे भी प्रारंभ कर दिया गया है। नये प्रीपेड विद्युत मीटर में मोबाइल की तरह ही एक चिप कार्ड होगा, जिसे रिचार्ज करने के बाद ही उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का उपयोग किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस समस्या से विद्युत विभाग को जहां एडवांस में विद्युत शुल्क की राशि प्राप्त हो सकेगी, वहीं बिजली बिल के बकाया होने एवं बकाया बिल के लिए तकादा करने की समस्या से विभाग को निजात मिल जाएगा और उस उपभोक्ता का कनेक्शन बंद हो जाएगा। जिसके बाद उसके द्वारा पुनः रिचार्ज किए जाने के बाद ही बिजली का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इससे सबसे अधिक सुविधा उपभोक्ताओं को होगी जिन्हें बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में लगने और बिजली बिल में गड़बड़ी होने पर शिकायतों के लिए विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था। खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,बिजली विभाग के द्वारा भुगतान को दिए गए बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत हजारों उपभोक्ताओं की रहती है।

ऐसी स्थिति में उपभोक्ता जेई से लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ एवं अधीक्षण अभियंता तक शिकायतों का निपटारा के लिए दौड़ते रहते हैं।विद्युत विभाग द्वारा जिले में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं विद्युत विभाग को भी इसके लिए लगातार अलग से प्रयास करना पड़ता है। लेकिन प्रीपेड मीटर लगाए जाने के बाद जहां उपभोक्ताओं को बिल सुधरवाने की समस्या से निजात मिलेगा, वहीं विद्युत विभाग को भी बिल सुधारने की झंझट ओं से आजादी मिलेगी। क्योंकि, उपभोक्ता प्रीपेड विद्युत मीटर रिचार्ज करने के बाद प्रतिदिन अपनी खपत और बैलेंस राशि का स्टेटस विद्युत मीटर से प्राप्त कर सकेंगे। जिसमें उनके द्वारा खपत बिजली और बैलेंस राशि दिखाई जाएगी। ऐसी स्थिति में बिल सुधारने और सुधरवाने के झंझट से उपभोक्ता एवं विभाग दोनों को भी निजात मिल जाएगा।

Share this story