
"जागृत लखदातार का" कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थानीय मुजफ्फरपुर रोड स्थित श्री श्याम मार्वल कॉम्प्लेक्स में जागरण एवं ज्योत आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंची उपजिलाधिकारी शिवानी शुभम ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर ज्योति अपने हाथ में ली। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में सौरभ शर्मा, अजीत प्रेमी व प्रीतम चक्रधारी ने रंगों से खेले, गुलाबों से खेले... ऐसी मस्ती कहां मिलेगी... बाबा खीर-जलेबी खाते हैं, दाल चूरमा जी भरकर खाते हैं..., जब अंधेरा साथ है तो डरना किस बात का..., खट्टी धरती पर आओ, कौन जाने क्या मिलेगा..., मोर की छड़ी लहरा रही ओ रूसिया..., घुंघटिया आ दा आ वा हा आदि भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहां उपस्थित श्रद्धालु रात भर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर नाचते नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई जो पूरी रात जारी रही। पहले बाबा श्याम की पूजा रात 8 बजे से शुरू होती थी। आचार्य ने यजमान सेकसरिया परिवार के लिए विधिवत पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया तथा भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, 56 व्यंजनों का भोग तथा श्याम रसोई प्रसाद की अखंड ज्योति रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रवण सेकसरिया, हरजीत सिंह राजू, मनोज सेकसरिया, गौरव राज, कमल सेकसरिया, बबलू शर्मा, अभिनव सेकसरिया, दीपक बांका, अमित रूंगटा, रवि वशिष्ठ, राहुल सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।