Samachar Nama
×

BHARTPUR  कई स्टूडेंट्स का सपना साकार, सीए बने तो बोले-सफलता के लिए नियमित पढ़ाई करें

Take home this electric bike on EMI of around Rs 1200, will run 100 km on full charge

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! भरतपुर निवासी प्रतीक्षा चौधरी पुत्री आरपी चौधरी उत्तीर्ण होकर चार्टेड एकाउंटेंट बन गई हैं। निश्चित टाइम टेबल बनाकर रोजाना करीब 8-10 घंटे पढ़ाई की।  नोट्स बनाकर उनका लगातार रिवीजन किया। खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,ऑनलाइन ग्रुप बनाकर साथियों के साथ डाउट्स क्लीयर किए। आईसीएआई द्वारा उपलब्ध कराया गया स्टडी मैटेरियल भी काफी काम आया। प्रतीक्षा के पिता आरपी चौधरी विद्युत निगम में सहायक अभियन्ता हैं। इनकी माता विमला वरिष्ठ शिक्षिका है।

पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ अधिकारी राकेश गुप्ता के पुत्र रोहित गुप्ता ने भी परीक्षा पास कर अब सीए बन गए हैं। रोहित ने बताया कि परीक्षा में सफलता के लिए रेगुलर स्टडी बेहद जरुरी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,जब तक टाइम टेबिल नहीं बनाएंगे पढ़ाई में एकाग्रता नहीं आएगी। सोमवार को जारी हुए सीए फाइनल के परिणाम में भरतपुर जिले के कई अभ्यर्थी सफल रहे हैं। उनकी सफलता में अच्छे नोट्स और रिवीजन का भी अहम रोल रहा। इसी प्रकार अनुजा गर्ग पुत्र संतोष कुमार गर्ग, जय कुमार बंसल पुत्र पवन बंसल, हर्षित गोयल पुत्र सीए नरेश गोयल बोथ ग्रुप में सफल रहे। वहीं ऋषभ गर्ग फस्ट ग्रुप में सफल रहे हैं।

Share this story