Samachar Nama
×

ALWAR  जिले के रैणी के नांगल बास गांव में रात को वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Take home this electric bike on EMI of around Rs 1200, will run 100 km on full charge
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!  राजगढ वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर माचाड़ी झरने के पास जंगल में छोड़ा। वन रक्षक मनोहर पाण्डेय ने बताया कि रात्रि को पुलिस से सूचना मिली की गांव नांगल बास मे बनवारी लाल मीणा के घर में अजगर घुस गया है। जो पुशओं के चारे में घुसा हुआ है। राजगढ रेंजर दीपक मीणा के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,पहले अजगहर घर के पास था। जो बाद में पशुओं के चारे में घुसा है। इस दौरान रात को ही पक्षियों की तेज चहचाहट होती रही।  लोगों की सड़क के पास नजर पड़ी तो अजगर दिखा। जो तुरंत ही पशुओं के चारे में घुस गया। बताया जा रहा है कि,वन विभाग की टीम ने रात्रि करीब 2 बजे अजगर को पकड़ा। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के गांव नांगल बास मे एक घर में अजगर घुस आया। जो पशुओं के चारे वाले कमरे में मिला। इसके बाद माचाड़ी झरना के जंगल मे छोड़ा गया । वन रक्षक ने बताया कि अजगर नर था। जिसकी लम्बाई करीब 15 फिट व वजन 45 किलो था। वन विभाग की टीम मे रेंजर दीपक मीणा, वन पाल सोनू शर्मा, वन रक्षक सोहन सिंह, मनोहर लाल पाण्डेय, भागचन्द सैनी आदि मौजूद थे।

Share this story