Samachar Nama
×

ALWAR ​​​​​​​लक्ष्मणगढ़ के हरसाना में दो-तीन वारदात के बाद चोर को गिरफ्तार किया, रात को घरों में घुसता

Angry cow attacked firefighter, see what happened next in the video
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! रात को घरों में घुसता और कमरे में टंगे मिलते कपड़ों से पैसे चोरी कर ले जाता। एक रात जाग होने पर वह अपना मोबाइल व चप्पल छोड़ भागा।पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को मनोज पुत्र शिवचरण ने मामला दर्ज कराया कि उसके घर में रात को चोर घुस आया। सब गहरी नींद में थे। जब चोर हैंगर पर टंगी पेंट से 950 रुपए पार कर ले गया। वहीं पर एक थैले में 9 हजार 50 रुपए अलग से रखे थे। वो भी ले गया। अगले दिन ही 11 अगस्त को अरुण सोनी ने मुकदमा दर्ज कराया किया उनके घर में रात्रि को चोर घुस आए तो पेंट व कुर्ते की जेब में रखे करीब 11 हजार रुपए पार कर ले गए  गांव में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी थी। चोर का पता नहीं लग पाया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,इसके अगले ही दिन चोर राधेश्याम के घर में घुसा। लेकिन परिवार के लोग जाग गए। इसके बाद चोर अपना मोबाइल व चप्पल ही छोड़ कर भाग गया। मोबाइल के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि इरशाद पुत्र हनीफ निवासी हरसाना गांव से गायब है। फिर वह 10 सितम्बर को वापस गांव आया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया।

Share this story