Samachar Nama
×

लिफ्ट के बाद होम डिलीवरी पर भी रोक, मेंटेनेंस ना देने पर 96 परिवारों को मिली चेतावनी

ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 की एओए ने एक और बड़ा फरमान सुना दिया है। पहले लिफ्ट पर रोक और अब होम डिलीवरी पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।
लिफ्ट के बाद होम डिलीवरी पर भी रोक, मेंटेनेंस ना देने पर 96 परिवारों को मिली चेतावनी

ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 की एओए ने एक और बड़ा फरमान सुना दिया है। पहले लिफ्ट पर रोक और अब होम डिलीवरी पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।

दरअसल, यह चेतावनी सोसाइटी में रहने वाले 96 परिवारों के लिए है। उन्होंने मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं किया है। सभी हाउसिंग सोसाइटी में निवासी मेंटेनेंस चार्ज देते हैं। इस मेंटेनेंस चार्ज से सोसाइटी की कमियों को दूर किया जाता है। जैसे अगर लिफ्ट में दिक्कत आ जाती है तो इन पैसों से लिफ्ट की समस्या दूर होती है।

कुल मिलाकर सोसाइटी का मेंटेनेंस करने के लिए निवासियों से रख-रखाव शुल्क लिया जाता है और यह अनिवार्य भी है। यह एओए तब लेता है, जब सोसाइटी में एओए का गठन हुआ हो और उसके पास सोसाइटी के मेंटेनेंस करने की शक्तियां हो।

अब पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी के एओए ने मेंटेनेंस चार्ज न देने वाले वाले परिवारों को सामान की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की चेतावनी दी है। उनको सोसाइटी के गेट से ही डिलीवरी लेनी होगी। साथ ही, अन्य सुविधाओं को बंद करने की भी चेतावनी दी गई है।

पंचशील ग्रीन्स-1 हाउसिंग सोसाइटी में करीब 2000 परिवार रहते हैं। इनमें से 96 ऐसे परिवार है, जिन्होंने पिछले 2 सालों से मेंटेनेंस शुल्क जमा नहीं किया है। कई बार एओए की तरफ से इन 96 परिवारों को नोटिस भेजा गया और पैसे मांगे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

पिछले दिनों भी इन लोगों से पैसे को लेकर नोटिस भेजा गया था। जिसको लेकर सोसाइटी ने पहले इनके लिफ्ट इस्तेमाल करने पर रोक लगाई थी और अब इनके घर जाने वाली होम डिलीवरी पर भी रोक लगाने का फरमान आया है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Share this story

Tags